-
- चंबा :
- प्रदेश के कई जिलों का गजट पाकिस्तान में तैयार हो रहा है। यह सिलसिला ज्यादा पुराना नहीं बल्कि गजट के कई जिलों का एडिशन 2007 में सामने आया है, जिसे लाहौर में तैयार किया गया। गजट में तमाम पुराने रहस्य, जगहों व उन ऐतिहासिक चीजों की जानकारी है जिसकी जरूरत पूरे राज्य को है। लेकिन इसके पड़ोसी देश और वो भी पाकिस्तान में तैयार होने से सुरक्षा तंत्र पर खतरा बढ़ गया है।
यह खुलासा हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष स्वामी भुवनेश्वर ने किया है। - गजट में राज्य की सीमाओं, आबादी, पुराने मंदिर व ऐतिहासिक महलों का जिक्र भी हुआ है। इन तमाम गजटों को संग-ए-मील पब्लिकेशन लाहौर ने प्रकाशित किया है। जबकि गजट पर प्रस्तुतकर्ता का नाम नियाज अहमद प्रकाशित है। यह गजट बेवजह नहीं बल्कि पूरे अधिकारों के साथ लाहौर में प्रकाशित हुए हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.