-
अवैध रूप से गायों से भरा ट्रक पलटा
- चीमां मंडी (संगरूर)
- पुलिस चौकी के समक्ष अवैध तौर पर गायों को भरकर जा रहा एक ट्रक पलट गया। जिसका गौ रक्षकों की ओर से पीछा किया जा रहा था। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। गौशाला दल के वर्करों व हिंदु वेलफेयर बोर्ड के प्रदेश चेयरमैन रवि कांत, संजीव कुमार, गुरमीत सिंह, नरेश पंडित, संजू आदि ने बताया कि उन्हें गायों को भरकर जा रहे ट्रक की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसका वह पीछा कर रहे थे और यह ट्रक नियंत्रण खोकर यहां पुलिस चौकी के समक्ष आकर पलट गया, परंतु वह ट्रक चालक को काबू नहीं कर पाए। आसपास के लोगों ने पलटे हुए ट्रक में से गायों को बाहर निकाला। पुलिस ने रवि कांत की शिकायत पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.