-
India Gate News - Indian and Global News, Analysis, Investigative and Criticism «
- By
- बिग बी ने नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल बांधे। तो कांग्रेस खफा हुई। कांग्रेस तो यों भी बिग बी से खफा। वजह अपन नहीं जानते। कोई राज की बात है गहरी।
- एक तरफ अमर सिंह के जरिए मुलायम से दोस्ती। तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल। कांग्रेस का लाल-पीला होना तो अपनी जगह। जया बच्चन सपा में क्या सफाई देंगी। अमिताभ ने तारीफ क्या की। जरा वह बता दें- वह मोदी को ‘पा’ फिल्म दिखाने खुद गांधीनगर गए। मोदी के साथ चार घंटे बिताए। तो लौटकर अपने ब्लाग पर लिखा- ‘मोदी बाकी मुख्यमंत्रियों जैसे नहीं। वह जिंदगी जरूरीआत की चीजों पर ही निर्भर। सादगी से रहते हैं मोदी। असल में आम आदमी हैं मोदी।’ अमिताभ ने जब आम आदमी लफ्ज का इस्तेमाल किया होगा। तो जरूर खटका होगा। खटका होगा- कहीं सोनिया बुरा न मान जाएं। सो उनने फौरन लिखा- ‘इस बात को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए।’ अमिताभ को मोदी के लिए आम आदमी का लफ्ज खटका जरूर। पर उनने हटाया जानबूझकर नहीं। चाहते तो हटा सकते थे।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.