-
Jagran - Yahoo! India - National :: General News
- पाकिस्तान में तालिबान का नया फरमान यह है कि हिंदू परिवार की बेटिया भी बाजार जाते समय परदे में रहें, यानि कि बुर्का पहन कर ही उन्हें बाजार जाना होगा।
- अटारी [रमेश शुक्ला सफर]
- 21 साल की प्रियंका 28 दिन बाद भारत से पाकिस्तान लौटते समय गमगीन थी। वह चुप थी। आखों में दहशत और जुबा पर दर्द था। वह सहमी थी। अंतरराष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठी प्रियंका भले ही समझौता एक्सप्रेस का इंतजार था, लेकिन वह भारत में और समय गुजारना चाहती थी।
- उसने मैट्रिक तक गाव में ही पढ़ाई की। उसके बाद जब कालेज में नाम लिखाने के लिए अपने पिता राजकुमार व भाई दिलीप कुमार के साथ गई तो कालेज वालों ने इस लिए नाम लिखने से मना कर दिया क्योंकि वह हिंदू परिवार की बेटी थी।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.