Saturday, February 6, 2010

SRK पाक का वकील, नहीं चलने देंगे उसकी फिल्में: VHP

  • tags: no_tag

    • धीरज राय.
    • भोपाल.
    • विहिप के वरिष्ठ नेता और अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने शिवसेना के नरम रुख के बाद शाहरुख पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को शाहरुख के रुप में एक वकील मिल गया है।

      उन्होंने यह भी कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मिलकर शाहरुख की फिल्मों का विरोध करेंगे। मुंबई सभी देशवासियों की है। हालांकि शिवसेना के बारे में कुछ कहने से वे कन्नी काट गए।
    shahrukh

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.