BBC Hindi - अंतरराष्ट्रीय ख़बरें - मॉरिशस में आज आम चुनाव
- मॉरिशस में आज संसदीय चुनाव के लिए मत डाले जा रहे हैं. इन चुनावों में मौजूदा प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और पांच साल पहले उनसे हारने वाले पॉल बेरेंगर के बीच सीधी टक्कर है. हाल के दिनों में मॉरिशस के बहुसंख्यक हिंदु समुदाय और अन्य समुदायों के बीच खटास बढ़ी है. भारतीय महासागर स्थित इस देश में हिंदुओं के अलावा ईसाई, मुसलमान, क्रोएल्स और यूरोप से आए फ़्रांसीसी मूल के लोग रहते हैं.
- चुनावों में मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की सीधी टक्कर पॉल बेरेंगर से है