Wednesday, May 5, 2010

कुतुब मिनार परिसर से मिले, हिन्दू -जैन- इस्लाम धर्म के प्रतीक - LiveHindustan.com

- Desh Localnews - Desh - LiveHindustan.com

सरकार ने बुधवार को बताया कि कुतुब मिनार परिसर में विकास कार्यों के दौरान हिन्दू, जैन और इस्लाम धर्म के कई प्रतीक एवं मूर्तियां मिली हैं। लोकसभा में विलास मुत्तेमवार के प्रश्न के लिखित उत्तर में योजना एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने कहा कि विकास कार्यों के दौरान कुतुब परिसर से प्राप्त किए गए इन प्रतीकों एवं मूर्तियों में कुछ बिना टूटी कलाकतियों को राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा गया है जबकि शेष को कुतुब परिसर में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि इनका पुरातात्विक अध्ययन किया जायेगा।