Wednesday, May 5, 2010

पाक सेना में हिंदुओं की भर्ती! - Pakistan army recruiting Hindu youths - www.bhaskar.com

पाक सेना में हिंदुओं की भर्ती! - Pakistan army recruiting Hindu youths - www.bhaskar.com

  • जोधपुर
  • पाकिस्तान की सेना में इन दिनों हिंदू युवकों की भर्ती ने भारतीय ख्रुफिया एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। उनका मानना है कि इसका मकसद राजस्थान व पंजाब में हिंदू युवकों के माध्यम से जासूसी का बड़ा नेटवर्क कायम करना है। पाकिस्तानी सेना में पहले हिंदू युवकों को स्थान नहीं दिया जाता था लेकिन गत दिनों इस पॉलिसी में बदलाव हुआ है। पिछले दिनों सिंध के 60 हिन्दू युवकों को सेना मंे भर्ती किया गया जिनमें कैप्टन सहित विभिन्न पदों पर 24 अधिकारी,6 डॉक्टर और 30 सैनिक शामिल हैं। पाकिस्तानी में धर्मिक कट्टरवाद और प्रताड़ना के चलते हिंदू परिवारों का पलायन कर भारत आने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन साल के दौरान लगभग तीस ऐसे परिवार जोधपुर में बस चुके है। ऐसे हालात में हिंदुओं को सेना में शामिल करना मिल्रिटी इन्टेलीजेंस सहित तमाम खुफिया एजेसियों को शंका में डाल रहा है। उनका मानना है कि हिंदुओं को सेना में शामिल करने के पीछे पाकिस्तान का इरादा भारत मंे बसे उनके रिश्तेदारों के माध्यम से जासूसी का नेटवर्क कायम करने का है। पाक सेना की फील्ड इंटेलीजेंस विंग इससे पूर्व भी आईएसआई एजेंटों के माध्यम से भारतीय सेना के ठिकानों की जासूसी करवाती रही है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by