Wednesday, June 2, 2010

त्यागी: भारत इस्लामिक आतंकवाद मुक्त देश !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

  • tags: no_tag

        • दो दिन पहले वीर सावरकर जी का जन्मदिन था अडवानी और दो चार भूतपूर्व सांसद ही संसद भवन में उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा रहे थे. एक भी कांग्रेसी सांसद नहीं था वास्तव में हृदय को बहुत ही ठेस पहुंची. मैं यह नहीं कहता की असहमति नहीं होनी चाहिय परन्तु इस स्तर पर इतने बड़े महापुरुष का अपमान होगा तो हम तो गाँधी परिवार और समस्त सेकुलर परिवार के टनों मूर्तियों और कागजो के भित्ति चित्रों को बंगाल की खाड़ी में ही फेंक देने चाहिए. या फिर कांग्रेस के लहेरी लंगूर वीर सावरकर के चित्र को सांसद में से ही निकाल का बहार फेंक दे.
        • वीर सावरकर के नाम की पट्टी अंडमान हवाई अड्डे से निकालने वाले बहादुर सहाभ माननीय निवर्तमान खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर जी, कनाट प्लेस को राजीव प्लेस करने की चापुलिस्ता की पराकाष्टा करने वाले का ही सरकारी नोटों पर फोटो छापदो. अर्थात कितने कृतघनता और घोर नफरत की नुमाएश है की हिंदुस्तान की धरती पर एक कुपुत्र अय्यर भी इस देश में जन्मा है.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.