-
- लुधियाना
- शनिवार को हिंदू तख्त ने जगराओं पुल पर जनरल वैद्य का होर्डिग्स लगा दिया था। जिस पर माहौल पूरी तरह गरमा गया था। देर रात प्रशासन ने होर्डिग्स को वहां से हटवा दिया था। होर्डिग्स हटाने को लेकर रविवार को हिंदू तख्त के सदस्यों ने फव्वारा चौक स्थित दुर्गा माता मंदिर में बैठक की। बैठक में 10 अगस्त को जनरल वैद्य का शहीदी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। नेताओं का कहना है कि इस मौके पर आतंकवाद के दौरान शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
- उधर, दूसरी तरफ राजीव गांधी यूथ फेडरेशन की बैठक में प्रधान वरूण मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की शह पर अलगाववादी ताकतें माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने जरनैल सिंह भिंडरांवाला की प्रचार सामग्री पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग की।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.