अपना-अपना डर
from झूठा सच - Jhootha Sach by joshi kavirai
सलमान खान को ऐश्वर्या से भावनात्मक सम्बन्ध नहीं था और न ही ऐश्वर्या को सलमान से कोई भावनात्मक सम्बन्ध था तो किसी को कोई समस्या नहीं हुई । ऐश्वर्या अभिषेक के साथ पिंक पेंथर हो रही और सलमान केटरीना साथ खुश है । केटरीना के साथ भी उसका सम्बन्ध भावनात्मक है या नहीं यह तो कुछ समय बाद पता चलेगा ।
पर विवेक ओबेराय का ऐश्वर्या से सम्बन्ध भावनात्मक था तो बेचारा अब तक सूनामी पीडितों के बीच चक्कर लगा रहा है ।
गायों को गौ सेवकों से भावनात्मक सम्बन्ध है सो चारे की आस में गौशाला में भूखी मर रही हैं और गौसेवक चंदे का ३१ मार्च तक हिसाब निबटाने में लगे हुए हैं ।
राहुल गाँधी को कांग्रेस से भावनात्मक लगाव है सो भागे फिर रहे हैं झोंपड़ी-झोंपड़ी भारत की खोज कराने की लिए और शेष युवा हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस में तो आ जायें पर दारू पिए बिना नहीं रह सकते ।
सलमान खान को ऐश्वर्या से भावनात्मक सम्बन्ध नहीं था और न ही ऐश्वर्या को सलमान से कोई भावनात्मक सम्बन्ध था तो किसी को कोई समस्या नहीं हुई । ऐश्वर्या अभिषेक के साथ पिंक पेंथर हो रही और सलमान केटरीना साथ खुश है । केटरीना के साथ भी उसका सम्बन्ध भावनात्मक है या नहीं यह तो कुछ समय बाद पता चलेगा ।
पर विवेक ओबेराय का ऐश्वर्या से सम्बन्ध भावनात्मक था तो बेचारा अब तक सूनामी पीडितों के बीच चक्कर लगा रहा है ।
गायों को गौ सेवकों से भावनात्मक सम्बन्ध है सो चारे की आस में गौशाला में भूखी मर रही हैं और गौसेवक चंदे का ३१ मार्च तक हिसाब निबटाने में लगे हुए हैं ।
राहुल गाँधी को कांग्रेस से भावनात्मक लगाव है सो भागे फिर रहे हैं झोंपड़ी-झोंपड़ी भारत की खोज कराने की लिए और शेष युवा हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस में तो आ जायें पर दारू पिए बिना नहीं रह सकते ।