बेचारा पाकिस्तान क्या करे
पाकिस्तानी सरकार ने भारत से इन आरोपियों के बारे में कुछ सरल सवाल पूछे हैं मगर भारत सरकार इनका ज़वाब ही नहीं दे पा रही है । अब सवालों के ज़वाब न मिले उन पर कैसे मुक़दमा चलाया जा सकता है और कैसे अनंत काल तक हिरासत में रखा जा सकता है ।
अगर ज़वाबों के अभाव में पाकिस्तान सरकार को उन्हें रिहा करना पड़ गया तो ये सज्जन तो सेवक हैं । सेवा करते-करते पता नहीं कहाँ और किधर निकल जायें फिर इनको ढूँढ़ना मुश्किल हो जाएगा तो भारत फिर कहेगा कि अपराधियों को भगा दिया ।
उस दशा में पाकिस्तान को आतंकवाद मिटाने में सहयोग न करने के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकेगा । और सारी जिम्मेदारी भारत की होगी ।