Saturday, July 18, 2009

गो-भक्त उतरे सड़क पर

  • tags: no_tag

    • करनाल
    • प्रदेश में बढ़ रही गो-हत्याओं के विरोध में गौशाला संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य बलदेव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। शहर में जुलूस निकालकर डीसी आफिस में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। आचार्य बलदेव ने कहा कि मतलौडा, लाढ़ोत, डबवाली आदि स्थानों हुई घटनाओं से पता चलता है कि प्रदेश में सरेआम गो-तस्करी जारी है।
    • विश्व हिंदू परिषद के चंद्रवीर भाटिया ने ज्ञापन में मांग की है कि गो-हत्या पर प्रतिबंध पूरी सख्ती से लागू किया जाए। गो-हत्या को नर हत्या मानकर गो-हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए।

      हर गांव में गौचर भूमि पर कब्जे छुड़वाकर गोशालाओं को दी जाए। इसके अलावा गो-हत्या निवारण कानून में संशोधन किया जाए।