Saturday, July 18, 2009

चंद्र के बीच फंसा सूर्यग्रहण

  • tags: no_tag

    • कुरुक्षेत्र

    • दिन बुधवार, अमावस्या तिथि, पुष्य नक्षत्र और वज्र नामक योग में लग रहा सूर्यग्रहण इस सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण है। यह बुधवार सुबह 5.28 से 10.42 मिनट तक रहेगा।

    • लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जब भी दो चंद्रग्रहणों के बीच सूर्यग्रहण आया है, तब कोई न कोई अनिष्ट अवश्य हुआ है। इस बार सात जुलाई और छह अगस्त के बीच 22 जुलाई को सूर्यग्रहण है।



      गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक व जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित रामराज कौशिक का कहना है कि अब की बार कर्क राशि में लग रहे इस सूर्यग्रहण से जलवाले स्थानों, समुद्र तटीय क्षेत्रों में विनाशकारी स्थिति के खासे आसार हैं। प्राकृतिक प्रकोप, बाढ़ आदि के कारण जन धन की हानि भी हो सकती है। इससे बचने के लिए इंसान सच्चे मन से पावन स्थानों पर ग्रहण के समय स्नान व दान करे।