Saturday, September 19, 2009

प्रेम विवाह करने वाले युवक का गला रेता

  • tags: no_tag

    ratlam
    • रतलाम
    • रतलाम के प्रमुख समाचार-पत्र विक्रेता सत्यनारायण बहादर के बेटे दीपक उर्फ दीपू (28) ने करीब छह माह पहले ही मोचीपुरा निवासी एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था। इस घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
    • पत्नी ने आरोपियों के नाम बताए

      दीपक हमेशा बाहर जाते समय घर का दरवाजा बाहर से बंद कर जाता था ताकि उसकी पत्नी फरजाना सुरक्षित रहे। गुरुवार रातभर दीपक घर नहीं आया तो फरजाना उसे मोबाइल फोन पर कॉल करती रही। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक जब वह नहीं लौटा और मोबाइल फोन बंद मिला तो गर्भवती फरजाना उसे ढूंढने पिछले दरवाजे से बाहर निकली और दीपक के भाई को फोन लगाया। दोपहर 1 बजे एएसपी व सीएसपी ने फरजाना के बयान लिए तो उसने आरोपियों के नाम पुलिस को बताए।
    • 6 माह पहले किया था प्रेम विवाह

      दीपक ने करीब छह माह पहले मोचीपुरा निवासी फरजाना पिता इब्राहीम से भागकर प्रेम विवाह किया था। दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी थी और पुलिस में शिकायतें हुई थी। उसी समय से दीपक पत्नी के साथ परिवार से अलग खान बावड़ी क्षेत्र में रह रहा था। दीपक के परिजन ने हत्या में दीपक की पत्नी के परिजन पर शंका जाहिर की है।
    • पहले ही शंका जाहिर की थी दीपक ने

      प्रेम विवाह के बाद दीपक बहादर (सालवी) ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जान का खतरा बताकर आवेदन दिए थे लेकिन पुलिस ने उसके आवेदन पर ध्यान नहीं दिया। उसके परिजन बताते हैं कि दीपक अपने दोस्तों से भी कहता था कि उसे धमकियां मिल रही हैं। पुलिस अब लकीर पीट रही है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by