Saturday, September 19, 2009

मंदिर पर कब्जे का आरोप, हिंदू संगठन भड़के

  • tags: no_tag

    • पटियाला
    • प्राचीन शिवालय गुजरातिया मंदिर (संजय कालोनी के सामने) पर भू माफिया का कब्जा करने का आरोप लगाकर वीरवार को हिंदू संगठनों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंद दल और शिव सेना बाल ठाकरे के पदाधकारियों समेत इलाके के लोगों ने देर शाम तक महिंदरा कालेज रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की।