Saturday, September 19, 2009

रोजा रख एक हिन्दू परिवार देता है कौमी एकता का संदेश

  • tags: no_tag

    • मध्यप्रदेश के खरगौन शहर का एक हिन्दू परिवार कौमी एकता की अनूठी मिसाल के तहत पिछले 14 वर्षों से रोजा रखकर खुदा की इबादत करता है। मुस्लिम और हिन्दू धर्म को समान दर्जा देने वाले इस परिवार में दीपावली की तरह ईद भी मनाई जाती है।
      पीएचई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत राजेश रघुवंशी पिछले 14 वर्षों से रोजा रख रहे हैं। अब परिवार के मुखिया की तर्ज पर पूरा परिवार रोजा रखकर पवित्र रमजान माह में खुदा की इबादत करता है। इस परिवार की खास बात यह है कि रमजान माह में यह परिवार भगवान की पूजा-अर्चना के साथ ही खुदा की इबादत भी करता है।