Saturday, September 19, 2009

विदेशियों को लुभाने के लिए वायब्रंट नवरात्रि

  • tags: no_tag

    Garba
    • अहमदाबाद
    • गुजरात की संस्कृति के प्रतीक नवरात्रि उत्सव की ओर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार वायब्रंट नवरात्रि का आयोजन करती है। राज्य के मुख्यमंत्री शनिवार को इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

    • अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय मैदान पर शुभारंभ के मौके पर 42 देशों के 84 प्रतिनिधि और करीब 500 विदेशी मेहमान मौजूद रहेंगे 9.5 करोड़ होंगे खर्च: महोत्सव में गुजरात के गौरवगान, नृत्य नाटिका, मां की झांकी व आद्यशक्ति की पूजा-अर्चना की प्रस्तुति दी जाती है।
    • इसके तहत 20 सितंबर से शेरीगरबा होगा, जिसमें गुजरात के अलावा पश्चिम बंगाल, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, गोवा, हरियाणा और असम के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
    • मां अंबे की आरती पढ़ रहे हैं इंग्लैंड के विद्यार्थी

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by