-
विदेशियों को लुभाने के लिए वायब्रंट नवरात्रि
- अहमदाबाद
-
गुजरात की संस्कृति के प्रतीक नवरात्रि उत्सव की ओर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार वायब्रंट नवरात्रि का आयोजन करती है। राज्य के मुख्यमंत्री शनिवार को इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
- अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय मैदान पर शुभारंभ के मौके पर 42 देशों के 84 प्रतिनिधि और करीब 500 विदेशी मेहमान मौजूद रहेंगे 9.5 करोड़ होंगे खर्च: महोत्सव में गुजरात के गौरवगान, नृत्य नाटिका, मां की झांकी व आद्यशक्ति की पूजा-अर्चना की प्रस्तुति दी जाती है।
- इसके तहत 20 सितंबर से शेरीगरबा होगा, जिसमें गुजरात के अलावा पश्चिम बंगाल, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, गोवा, हरियाणा और असम के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
- मां अंबे की आरती पढ़ रहे हैं इंग्लैंड के विद्यार्थी
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Saturday, September 19, 2009
विदेशियों को लुभाने के लिए वायब्रंट नवरात्रि
विदेशियों को लुभाने के लिए वायब्रंट नवरात्रि
2009-09-19T20:34:00+05:30
Common Hindu