Thursday, October 29, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - प्रिमीयर आटो ने लांच की देश की सबसे सस्ती एसयूवी

  • tags: no_tag

    image
    • मुंबई की सड़कों पर आज भी पद्मिनी का राज है. यह पद्मिनी कौन है? मुंबई की काली पीली टेक्सी का ब्राण्ड. पद्मिनी का निर्माण करनेवाली प्रीमियर आटो का जब फियेट से करार खत्म हुआ तो कंपनी तालाबंदी के कगार पर पहुंच गयी. लेकिन अब प्रीमियर आटो ने देश में सबसे सस्ती एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) के जरिए भारतीय बाजार में दोबारा प्रवेश किया है.
    • फिलहाल रियो को देश के तीस डीलरों के माध्यम से बेचा जाएगा लेकिन प्रीमियर आटो का कहना है कि जल्द ही यह अपने डीलर नेटवर्क में इजाफा करेगा और इनकी संख्या को 100 तक पहुंचाएगी.रियो ईएक्स की कीमत 5.25 लाख, डीएक्स की कीमत 5.50 लाख तथा एल एक्स की कीमत 5.95 लाख होगी. सभी माडलों में पावर स्टियरिंग, फ्रण्ट पावर विन्डो, सेन्ट्रल लाकिंग और एमपी थ्री प्लेयर स्टैण्डर्ड फीचर होगा जबकि ऊपरी माडल में एलाय ह्वील्स और एन्टी ब्रेक सिस्टम (एबीएस) अतिरिक्त फीचर होगा. गाड़ी पांच रंगों में उपलब्ध होगी.