-
- हो सकता है, सूचना का अधिकार को लेकर काम कर रहे कार्यकर्ता शिवप्रकाश राय की जीत को आम आदमी की जीत कहकर प्रचारित करें लेकिन राय आम आदमी नहीं है। इस देश का आम आदमी कमलेश कामत जैसा है, जो भावुक है। वह लड़ना-भिड़ना नहीं जानता। हर चुनाव में राजनीतिक नेता उन्हें प्यार के दो बोल बोलकर, झूठे वादों के सहारे सुनहरे सपने दिखाकर, जीतने के बाद पांच साल के लिए नर्क में छोड़ जाते हैं। ऐसा आम आदमी शिवप्रकाश राय नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में सूचना का अधिकार आम आदमी का कानून बने, आम आदमी के लिए इसे अपनाना सहज हो, इसकी राह अभी मुश्किल जान पड़ती है।
- (आशीष कुमार अंशु घुमंतू रिपोर्टर हैं जो सामाजिक मुद्दों को अपनी कलम से उठाते हैं. ashishkumaranshu@gmail.com)
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Thursday, October 29, 2009
visfot.com । विस्फोट.कॉम - सूचना मिलने की राह में हैं रोड़े बड़े
visfot.com । विस्फोट.कॉम - सूचना मिलने की राह में हैं रोड़े बड़े
2009-10-29T15:30:00+05:30
Common Hindu