-
- हिंदू महिलाएं स्वास्थ्य मानकों जैसे कद, वजन, पोषण के मामले में मुसलिम महिलाओं से पीछे हैं. लेकिन, गर्भ निरोधक उपाय अपनाने के मामले में हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन महिलाएं मुसलिम महिलाओं से काफी आगे हैं. धार्मिक व भाषायी अल्पसंख्यकों की स्थिति पर रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट में इन तथ्यों का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट पिछले सप्ताह ही संसद में रखी गयी थी. न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र का मकसद धार्मिक अल्पसंख्यकों के पिछड़ेपन को सामने लाते हुए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में उनके लिए आरक्षण के उपाय सुझाना था.ईसाइयों में सबसे कम शिशु मृत्यु दर रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुओं में शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक 77.1 प्रतिशत है. मुसलिम, ईसाई, सिख, जैन और बौद्धों में यह दर कहीं कम है. मुसलमानों में शिशु मृत्यु दर 58.8, ईसाइयों में 49.2 और सिखों में 53.3 फीसदी है.
- इसमें कहा गया है कि 49.2 प्रतिशत हिंदू महिलाएं गर्भ निरोध के उपाय करती हैं. जबकि मुसलिम महिलाओं में यह आंकड़ा सिर्फ़ 37 प्रतिशत ही है. 36.2 प्रतिशत हिंदू महिलाएं और 2.1 प्रतिशत हिंदू पुरुष नसबंदी कराते हैं.
- आयोग के अनुसार, 1991 और 2001 की जनगणना के अनुसार हिंदू आबादी 82.0 फीसदी से घट कर 80.5 प्रतिशत पर आ गयी. मुसलमानों की आबादी 12.1 से बढ़ कर 13.4 प्रतिशत हो गयी.
- हिंदुओं में 54.91 प्रतिशत और मुसलमानों में 65.31 प्रतिशत बच्चे प्राइमरी स्तर की शिक्षा हासिल करते हैं. लेकिन,हिंदुओं में स्नातक करनेवालों का प्रतिशत 7.01 है, जबकि मुसलमानों में यह प्रतिशत 3.6 रह जाता है.
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.