Friday, February 5, 2010

श्रद्धालु नहीं जा पाएंगे कटासराज

  • tags: no_tag

    • महाशिवरात्रि पर्व पर पाकिस्तान स्थित हिंदुओं के ऐतिहासिक प्राचीन तीर्थ स्थल श्री कटासराज यात्रा पर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से भारत सरकार ने इस बार मना कर दिया है। इस संबंध में यात्रियों से सुरक्षा कारणों से मांगे जा रहे शपथ पत्रों के दृष्टिगत केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तर भारत की गुरुवार को संपन्न आपातकालीन बैठक में इस बार इस यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है।
    • वर्ष 1974 इंडो—पाक प्रोटोकोल के अनुसार भारत भर से 200 हिंदू तीर्थ यात्रियों को वर्ष में दो बार श्री कटासराज की यात्रा की अनुमति दी जाती है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.