-
पशुवध के विरोध में बंद रहा नसीराबाद
- हिंदूवादी और वाल्मिकी संगठनों द्वारा नगर में वर्षो से चल रहे अवैध पशुवध के विरोध में घोषित नगर बंद रविवार को पूर्ण रूपेण सफल रहा। बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और बंद शांतिपूर्ण रहा।
- नगर में 1994 के न्यायिक आदेशों से पशुवध बंद कर दिए जाने के बाद से लगातार धड़ल्ले से पशुवध जारी है और पशुवध की मात्रा भी लगातार बढ़ती जा रही है। पशुवध के कारण नगर में हर कभी इतनी सड़ांध हो जाती है कि नगरवासी बदबू से घरों में भी परेशान हो जाते है लेकिन पुलिस, छावनी या जिला प्रशासन की ओर से आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई आज तक नहीं की गई। रविवार को आयोजित बंद, स्वंय बंद रहा जिसमें आम नागरिकों ने बिना दबाव के अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाया।
- बंद के दौरान प्रात: हिंदूवादी और वाल्मिकी संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस गांधी चौक से शुरू होकर पांचबत्ती, हनुमान चौक, फ्रामजी चौक होते हुए बस स्टैंड तक गया। जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नागरिकों से बंद को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.