
-     -         गुवाहाटी
-         शाहरुख खान![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif) की फिल्म 'माई नेम इज खान' की रिलीज पर एक बार फिर काले बादल मंडरा रहे हैं। शिव सेना के ठंडे पड़ जाने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस फिल्म के राष्ट्रव्यापी बहिष्कार की अपील की है। शिव सेना की राह पर चलते हुए इस फिल्म के बहिष्कार का ऐलान करने वाली विहिप ने हालांकि साफ किया कि वह शिव सेना के 'मुंबई मराठियों के लिए' के नारे का समर्थन नहीं करती। विहिप के महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "हिन्दुस्तान के लोगों को 'माई नेम इज खान' का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि इस फिल्म के नायक शाहरुख खान देशद्रोही हैं।" की फिल्म 'माई नेम इज खान' की रिलीज पर एक बार फिर काले बादल मंडरा रहे हैं। शिव सेना के ठंडे पड़ जाने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस फिल्म के राष्ट्रव्यापी बहिष्कार की अपील की है। शिव सेना की राह पर चलते हुए इस फिल्म के बहिष्कार का ऐलान करने वाली विहिप ने हालांकि साफ किया कि वह शिव सेना के 'मुंबई मराठियों के लिए' के नारे का समर्थन नहीं करती। विहिप के महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "हिन्दुस्तान के लोगों को 'माई नेम इज खान' का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि इस फिल्म के नायक शाहरुख खान देशद्रोही हैं।"
 
 तोगड़िया ने धमकी दी कि फिल्म के पोस्टरों को देश में कहीं भी लगने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी इस फिल्म के पोस्टर लगे दिखेंगे, उन्हें फाड़ दिया जाएगा।
 
-         
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
