-
शादी न होने से राहुल का दिमाग खराब हुआः ठाकरे-मुंबई-अन्य शहर-Navbharat Times
- राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उन्हें कड़े शब्दों में लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि समय पर शादी ना होने की वजह से आदमी बौखला जाता है और वैसा ही कुछ कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के साथ हुआ है। उसी भ्रमित हालत में उन्होंने मराठी मानुष और महाराष्ट्र के बारे में ऐसी टिप्पणी की, जिससे महाराष्ट्र का अपमान हुआ है।
- शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय मे बालासाहेब ठाकरे ने कहा है कि राहुल गांधी के सींग निकल आए हैं। मुंबई महाराष्ट्र और मराठी मानुष की है। यही सच है और इस सच पर जो आरोप लगाएगा उसे हमारे शस्त्र का सामना करना होगा।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.