-
hasina assures better upkeep of hindu temples 052010142266642329 - khaskhabar
-
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंदू मंदिरों के बेहतर रख रखाव और धार्मिक अल्पसंख्यकों की संपत्ति से जु़डे कानूनों में संशोधन के लिए चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया है।
समाचार पत्र "डेली स्टार" के अनुसार हसीना ने बुधवार को उत्तरी क्षेत्र के दिनाजपुर में कन्ताजीर मंदिर के पुनर्निर्माण की घोषण की और साथ ही राजधानी के प्राचीन मंदिर ढाकेश्वरी व रमणा काली मंदिर की मरम्मत के लिए भी कहा। प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश पूजा उदेयापन परिषद के नेताओं से देशभर में स्थित हिंदू मंदिरों की एक सूची मुहैया कराने को कहा है। हसीना ने कहा,""मंदिर हमारे गौरव और इतिहास से जुडे़ हैं। हमें उन्हें नष्ट होने से बचाना चाहिए।"" हसीना सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों से जु़डे संपत्ति के मामले पर चर्चा करने के लिए पहले संपत्ति अधिनियम पर विचार-विमर्श करेगी।
- ढाका।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.