-
live in born child not entitle for inheridene property 052010271129922728 - khaskhabar
- शादी किए बगैर एक साथ रहने वाले प्रमी युगलों की संतानों को ब़डी राहत देते हुए अदालत ने कहा है कि इन बच्चों को भी अपने मां-बाप द्वारा अर्जित सम्पत्ति में हिस्सा पाने का हक है। मगर ऎसे बच्चे पैतृक संपत्ति पर हक नहीं जता सकते।
- खंडपीठ ने इसी के साथ स्पष्ट किया कि लिवइन रिश्ते से जन्मे बच्चे सम्पति संबंधी दावे केवल उनके मां-बाप द्वारा अर्जित सम्पति तक ही कर सकते है, संबंधित परिवार के अन्य रिश्तेदारों की सम्पति पर वे कोई दावेदारी नहीं कर सकते।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.