Saturday, July 11, 2009

BBCHindi.com | भारत और पड़ोस | 'दो-चार दिन में ख़ालिस्तान की घोषणा हो जाती'

  • tags: no_tag

    • आपको ब्रीफ़ में ऑपरेशन के क्या उद्देश दिए गए थे?

      मुझे बताया गया था कि हालात इतने ख़राब हो गए हैं कि अगले दो-चार दिन में ख़ालिस्तान की घोषणा हो जाएगी. जिसके बाद पंजाब पुलिस ख़ालिस्तान में मिल जाएगी. फिर दिल्ली और हरियाणा में जो सिख हैं वो फ़ौरन पंजाब की ओर बढ़ेंगे और हिंदू पंजाब से बाहर निकलेंगे. 1947 की तरह दंगे हो सकता है. पाकिस्तान भी सीमा पार कर सकता है, यानी पाकिस्तान से बांग्लादेश के अलग होने की घटना भारत में दोहराई जा सकती है.

    लेफ़्टिनेंट जनरल कुलदीप सिंह बराड़
    • तब हम लोगों ने सोचा कि अगर और इंतज़ार किया तो रात निकल जाएगी और जब दिन चढ़ेगा तो यह बात पंजाब के कोने-कोने में पहुँच जाएगी. तब लाखों सिख अपनी बंदूक़ें और तलवारें लेकर यहाँ चले आएंगे. सुबह तक ऑपरेशन ख़त्म नहीं हुआ तो सेना के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी. इसलिए साढ़े नौ बजे के क़रीब ऑपरेशन की शुरुआत हुई.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by