-
यूपी की तरफ जाने वाले रास्ते सील
- Rohtakयूपी की तरफ जाने वाले रास्ते सीलभास्कर न्यूज Saturday, July 11, 2009 03:17 [IST]
रोहतक. लाठौत गांव के समीप से गुजरने वाली भालौठ माइनर में गायों के कटे अंग मिलने पर सदर पुलिस ने यूपी की तरफ जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए है। गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें फरीदाबाद, मेवात, झज्जर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर जांच कर रही है। गांव लाठौत के समीप नहर में दस गायों के कटे अंग मिलने से गौ-भक्तों में रोष बना हुआ है।
- तिलियार पर्यटन केंद्र के समाने राजीव नगर में भी पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने गौकसी के लिए बांधी गई गाय और भैंस पकड़ी थी।अर्बन एस्टेट पुलिस को इस संबंध में सूचना देने के बाद भी पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। यह घटना करीब दो माह पहले की है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Saturday, July 11, 2009
यूपी की तरफ जाने वाले रास्ते सील
यूपी की तरफ जाने वाले रास्ते सील
2009-07-11T17:41:00+05:30
Common Hindu