Saturday, July 11, 2009

यूपी की तरफ जाने वाले रास्ते सील

  • tags: no_tag

      • Rohtak
         
        यूपी की तरफ जाने वाले रास्ते सील
        भास्कर न्यूज Saturday, July 11, 2009 03:17 [IST]  

        रोहतक. लाठौत गांव के समीप से गुजरने वाली भालौठ माइनर में गायों के कटे अंग मिलने पर सदर पुलिस ने यूपी की तरफ जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए है। गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें फरीदाबाद, मेवात, झज्जर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर जांच कर रही है। गांव लाठौत के समीप नहर में दस गायों के कटे अंग मिलने से गौ-भक्तों में रोष बना हुआ है।

    • तिलियार पर्यटन केंद्र के समाने राजीव नगर में भी पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने गौकसी के लिए बांधी गई गाय और भैंस पकड़ी थी।अर्बन एस्टेट पुलिस को इस संबंध में सूचना देने के बाद भी पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। यह घटना करीब दो माह पहले की है।