Saturday, July 11, 2009

Jagran - Yahoo! India - News

  • tags: no_tag

    • सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग)
    • उत्तार बंगाल कस्टम्स की खुफिया टीम ने गुरुवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बांग्लादेश सीमांत स्थित जाबरागाछी से पांच अति प्राचीन व दुर्लभ मूर्तियां बरामद की। तीसरी, पांचवी, चौथी, नौवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं सदी की इन प्रतिमाओं का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में पंद्रह करोड़ डालर आंका जा रहा है। बांग्लादेश से लायी गयीं इन प्रतिमाओं को अंतरराष्ट्रीय तस्करों का दल उत्तार बंगाल के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में था।
    • बरामद प्रतिमाएं इतनी कलात्मक हैं कि जैसे देखते ही बोल पड़ेंगी। मंगाबाबू ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चल रहा है कि नेपाल, उत्तार बंगाल, बिहार ,उत्तार प्रदेश, राजस्थान और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करों का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। गिरोह को राजनीतिक और आपराधिक संरक्षण भी मिल रहा है।
    • उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उत्तार बंगाल सीमांत बांग्लादेश में अभी भी पुरातत्व हिन्दू मूर्तियों को मिट्टी के नीचे दबाकर रखा गया है। इसे अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर यूरोप और यूएसए में म्यूजियम के शौकीनों के लिए करोड़ों डालर में बेच देते हैं।