Saturday, July 11, 2009

» Blog Archive » भाजपा अब राज ठाकरे को साथ लेगी?

  • tags: no_tag

    • श्रीपति त्रिवेदी
      डेटलाइन इंडिया
    • भारतीय जनता पार्टी शिवसेना को उसी की भाषा में जवाब देने पर तूल गई है। भाजपा और शिवसेना सबसे पुराने राजनैतिक सहयोगी है। मगर हाल के वर्षों में शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव को ले कर भावी प्रधानमंत्री के मुद्दे तक पर भाजपा की राय का विरोध किया था।
    • इसीलिए अब भाजपा गंभीरता से इस बात पर विचार कर रही है कि अक्तूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में बाल ठाकरे के भतीजे और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता राज ठाकरे के साथ मिल कर चुनाव लड़ा जाए। इस संबंध में प्रस्ताव प्रकाश जावड़ेकर की ओर से आया था और जावड़ेकर बाल ठाकरे के विश्वासपात्र रहे स्वर्गीय प्रमोद महाजन के शिष्य हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की चिंता यह है कि अगर राज ठाकरे को साथ लिया तो उनके हिंदी भाषियों के विरोध का असर भाजपा के परंपरागत वोट बैंक पर पड़ेगा।