Saturday, July 11, 2009

कलेक्टोरेट में गूंज उठे शंख

  • tags: no_tag

    • रतलाम. मठों व मंदिरों के मामले में सरकार के बढ़ते हस्तक्षेप तथा मंदिरों व पुजारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के प्रति साधु-संतों, पुजारियों व महंतों में भारी नाराजी है। उन्होंने शुक्रवार को कलेक्टोरेट में शंख बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर ऐलान किया कि सरकार ने मठ-मंदिर मामले में हस्तक्षेप खत्म नहीं किया व मंदिरों और पुजारियों की समस्याएं दूर नहीं हुईं तो सरकार को हिंदू विरोधी मानकर आंदोलन करेंगे।
    • मंदिर की राशि से संवर रहे कार्यालय- देवस्थान पुजारी संघ ने संभागायुक्त के नाम सौंपे एक अन्य ज्ञापन में बताया है कि कोर्ट ऑफ वॉर्ड्स के सात मंदिर हैं जिनकी व्यवस्था में मंदिरों की राशि से लगभग हर वर्ष 50 से 60 हजार रुपए व्यय हो रहे हैं। यही नहीं कोर्ट ऑफ वॉर्ड्स के दफ्तर को संवारने में ही करीब दो लाख रुपए हर साल व्यय किए जा रहे हैं जो विचारणीय है।