Thursday, October 15, 2009

ओबामा ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली

  • tags: no_tag

    • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वैश्विक शांति के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच व्हाइट हाउस में दीप जलाकर दिवाली मनाई और इस तरह वह इस पर्व की व्यक्तिगत तौर पर शुभकामना देने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए।
    • वाशिंगटन
    • यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई जिससे विश्वभर में करोड़ों हिंदुओं, जैनियों, सिखों और कुछ बौद्ध धर्मावलंबियों के प्रकाशोत्सव का एक आधिकारिक सम्मान हुआ है।
    • श्री शिव विष्णु मंदिर के पंडित नारायण आचार्य दिगालाकोटे ने इस अवसर पर वैदिक मं˜चेच्चारण किया।

      ओबामा ने इस अवसर पर एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइजलैंडर्स [एएपीआई] और व्हाइट हाउस के लिए सलाहकार आयोग को पुनर्गठित करने की घोषणा की जिसकी पहल पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 10 वर्ष पहले शुरू की थी।