Thursday, October 15, 2009

ग्रीनपीस दे रहा है गलत जानकारी- जयराम रमेश

  • tags: no_tag

    image
    • जयराम रमेश ने बीटी बैंगन पर सबसे जोरदान अभियान चलानेवाले संगठन ग्रीनपीस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ग्रीनपीस लोगों को गलत जानकारी दे रहा है. जयराम रमेश ने ग्रीनपीस की आलोचना करते हुए कहा कि "वे गलत जानकारी फैला रहे हैं. कई रास्ते ऐसे हैं जिससे आप अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते है जिसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. मैं ग्रीनपीस की निंदा करता हूं."

      ग्रीनपीस बीटी प्रसंस्कृत खाद्यान्न के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रहा है. ग्रीनपीस ने इसके लिए कई प्रकार के अध्ययन भी प्रकाशित किये हैं जिसमें साबित किया गया है कि जैव प्रसंस्कृति खाद्यान्न जहरीले होते हैं और वे मनुष्य के स्वास्थ्य के बेहद खतरनाक हैं तथा पर्यावरण और बायो-डायवर्सिटी को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ग्रीनपीस का तर्क है कि ऐसे नुकसान को जानते हुए भी सरकार में बैठे कुछ निहित स्वार्थी तत्व वाणिज्यिक फायदे के लिए देश में जैव प्रसंस्कृत खाद्यान्न को बढ़ावा देना चाहते हैं.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by