-
- बीकानेर
- नवीन शर्मा
- भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर पाकिस्तान के मीरपुरसाहब क्षेत्र पर कब्जा कर लिया।
- मुस्लिम समुदाय सिंध की तरफ पलायन कर गया और बड़ी संख्या में हिन्दू भारतीय सीमा के बाड़मेर क्षेत्र में पहुंच गए। उन्होंने अपना डेरा बाखासर गांव के रिफ्यूजी कैम्प में डाल दिया।
- वर्ष 1980 में सरकार ने विस्थापितों को भूमि देकर यहां बसाया था। त्रिलोकाराम के पिता को 25 बीघा भूमि उस वक्त मिली थी, जो अब तक एक इंच भी नहीं बढ़ी। साठ सदस्यों वाले इस परिवार में भूमि का बंटवारा किया जाए तो किसी को गेहूं का एक दाना बिजाई जितना हिस्सा भी न मिले। यह दयनीय हालत त्रिलोकाराम जैसे पूगल और बज्जू क्षेत्र में बसे करीब दस हजार पाक विस्थापितों में से अधिकांश की है। सरकार ने इन्हें भारत में रहने का अधिकार तो दिया लेकिन आज भी यह परिवार मूलभूत सुविधाओं और अन्य अधिकारों से वंचित हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.