Friday, December 11, 2009

धर्म परिवर्तन पर मचा हंगामा

  • tags: no_tag

    • फरीदाबाद
    • शहर में सक्रिय एक धार्मिक संस्था के संचालकों पर एक बच्ची का धर्म परिवर्तन कर नाम बदलने का आरोप लगाया गया है।
    faridabad
    • परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची का नाम स्कूल में दाखिला कराते समय बदल दिया गया। सेक्टर-19 के चौकी प्रभारी रघुबीर का इस मामले में कहना है कि वे स्कूल का रिकार्ड जांच करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं।



      अगर स्कूल केरिकार्ड में बच्ची का नाम बदला हुआ पाया गया वे कार्रवाई करेंगे। शहर में ब्राजील निवासी कुछ लोग चेरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं। इसमें दर्जनभर से अधिक बच्चे रहते हैं। इस संस्था का कार्यालय सेक्टर-21डी में है

    • उन्होंने बताया उनकी पुत्री अनीला का नाम बदल कर मैरी कर दिया गया और स्कूल में नाम भी मैरी लिखा है।
    • पुलिस दोनों बच्चों को चौकी पर ले आई और सुरेश के हवाले कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री बीआर सिंगला का कहना है कि यह धर्म परिवर्तन का मामला है और पुलिस द्वारा इसकी सही तरीके से जांच की जानी चाहिए। बच्चों के नाम बदले गए हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.