Friday, December 11, 2009

आस्ट्रेलिया की संसद में गूंजा धर्म-सद्भाव

  • tags: no_tag

    • आस्ट्रेलिया की संसद में बीते दिवस धर्म और सद्भाव की बातें गूंजीं। संतों ने समाज को सुधारने और मानव के उत्थान के लिए धर्म की दिशा दिखाई। संसद में पूज्य स्वामी चिदानंद मुनी सरस्वती महाराज सहित कई संतों ने अपने विचार रखे।
    • मेलबर्न।
    • मेलबर्न
    • हिंदुत्व का हवाला देते हुए मुनिजी ने कहा कि हमें पढाया जाता है कि सभी प्रकार के उच्च व आदर्श विचार सभी धर्मो से आये हैं। हमें बताया जाता है कि सत्य एक है लेकिन उसके रूप व आकार भिन्न-भिन्न प्रकार के हैं। सर्वे भवन्तु सुखिन: का हवाला देते हुए मुनीजी ने कहा कि हमारे यहां पूजा करने वाला व्यक्ति सिर्फ हिंदू के लिए ही पूजा नहीं करता। हिंदुत्व बताता है कि ईश्वर सर्वव्यापी। वह सभी प्राणियों व सभी चीजों में निहित है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by