-
हिन्दू समागम से शहर हुआ भगवामय
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदू समागम में रमन सरकार के मंत्रियों समेत अनेक विधायकों ने भाग लिया। वे न केवल संघ की पंरपरागत वेशभूषा में थे, बल्कि उन्होंने पथ संचलन में कदमताल भी किया। उन्होंने राजधानी के चौक-चौराहे और गली-मोहल्लों के चक्कर भी लाए।
- रायपुर.
-
-
- मुसलमानों ने भी किया स्वागत : मुस्लिम युवा संगठन ने बूढ़ापारा स्थित सीएसईबी चौक पर उनका स्वागत किया। इसमें जहीरुद्दीन रिजवी, मिर्जा एजाज बेग, मो. शाहिद खान, बशीर रिजवी व मो. जाहिक मौजूद थे। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने जयस्तंभ चौक पर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इसमें डा. सलीम राज, मो. युनूस कुरैशी, मो. शहनवाज समेत अन्य सदस्य शामिल थे।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.