Thursday, January 21, 2010

2 दशक के बाद श्रीनगर में बजी मंदिर की घंटी

  • tags: no_tag

    srinagar-temple
    • श्रीनगर के हब्बा कादल इलाके में स्थित शिव मंदिर की घंटी फिर से बज उठी है. 20 वर्ष के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब श्रीनगर में किसी मंदिर की घंटी बजी हो.

      आज श्रीनगर के इस इलाके में गिने चुने कश्मीरी पंडित रहते हैं, लेकिन 20 वर्ष पहले यह मौहल्ला हिन्दूओं से भरा हुआ था. लेकिन 1990 की शुरूआत के साथ ही घाटी के हिन्दूओं को भगाए जाने अथवा मारे जाने की शुरूआत हो गई थी.

      2 दशक के समय के दौरान शीतल भैरव मंदिर में कई बार तोड़ फोड़ की गई और दो बार आग भी लगाई गई. लेकिन अब कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति ने इस मंदिर का पुन: जिर्णोद्धार किया है. इस समिति के प्रमुख संजय टिक्कू के अनुसार इस मंदिर का काफी सामाजिक और धार्मिक महत्व है.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.