Wednesday, January 20, 2010

भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा अर्चना :: सहारा समय

  • tags: no_tag

  • (Sanjay Srivastava)

    • मध्यप्रदेश के धार शहर में स्थित चर्चित भोजशाला में आज बसंत पंचमी पर हिन्दु धर्मालुओं ने देवी सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना की।
      बसंत पंचमी पर शहर में देवी सरस्वती के चित्र के साथ शोभायात्रा निकाली गयी जो भोजशाला पहुंची और वहां महाआरती हुई। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर देवी सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना की।
    • उल्लेखनीय है कि भोजशाला मुक्ति आंदोलन काफी समय से चल रहा है। पुरातत्व विभाग ने वर्ष 2003 में भोजशाला में हिन्दू समुदाय के लिए प्रति मंगलवार पूजा अर्चना के लिए और प्रति शुक्रवार को दोपहर एक से तीन बजे तक मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति दी है। साथ ही प्रति वर्ष बसंत पंचमी के दिन पूजा अर्चना करने की छूट प्रदान की है। शेष दिनों में शुल्क देकर भोजशाला में दर्शन किए जा सकते हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.