-
वन विभाग को हिन्दू समिति की चेतावनी
- कपिला चैरिटेबल ट्रस्ट गोशाला ने गोरक्षा विकास कार्य को बंद करवाने की वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाई पर हिन्दू सुरक्षा परिषद ने रोष जताया है। समिति के प्रदेश महासचिव सतीश महाजन व जिलाध्यक्ष सुरिन्द्र मिन्हास ने कहा कि समिति के धार्मिक विकास कार्यों में विघन डालने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। सुजानपुर से मलिकपुर पर तक 300 के करीब नहर के किनारे अवैध कब्जे हो चुके है लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि कपिला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गोरक्षा के लिए किया जा रहा कार्य बंद करने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर से वन विभाग ने विकास कार्य में विघन डालने का प्रयास किया तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रीतम मिन्हास, जगमोहन जगगा, नरोत्तम सिंह, पवन जसरोटिया, सतीश जैन, मनु शर्मा आदि उपस्थित थे।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.