Wednesday, January 20, 2010

पादरी प्रकरण में विश्व हिन्दू परिषद भी कूदा :: प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें

  • tags: no_tag

    • पवन खाब्या
    • उदयपुर
    • गोवर्धन विलास में दर्ज आदिवासियों के मामले मंत अब विश्व हिन्दू परिषद सक्रिय हो गया है। कल इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
      विश्व हिन्दू परिषद के समन्वयक गौरव माथुर ने जारी बयान में बताया कि मेडी फला टीडी में ट्राइबल क्रिश्चियन बने धन्न� � ने अपने घर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जिसमें खरपीणा चर्च के पादरी सूरजी भगोरा, ट्राइबल क्रिश्चियन रमेश व अन्य ने भजन-कीर्तन किया। जहां तक धन्ना के पिता शंकर ने कोई विरोध नहीं किया। जब यह सब मिलकर भजन कीर्तन के बाद मांस व शराब की पार्टी का आयोजन करने लगे तो शंकर ने विरोध किया तब पादरी व ट्राइबल आदिवासियों ने उसकी पिटाई कर दी इससे आक्रोशित शंकर के हिन्दू आदिवासी बेटों से रहा नहीं गया तो अपने पिता के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस घटना को ट्राइबल क्रिश्चिन वेलफेयर सोसायटी ऑफ इंडिया गलत मोड देकर इसे जातिगत आधार पर प्रशासन पर दबाव डाल रही है जिसका विश्व हिन्दू परिषद विरोध करेगा। विश्व हिन्दू परिषद कल निर्दोष को गिरफ्तार करने के विरोध में एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन देगा और इस प्रकरण में लिप्त पादरी व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की मांग करेगा।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by