Wednesday, January 20, 2010

देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही वसंत पंचमी :: सहारा समय

    • माघ शुक्ल पंचमी के दिन मां सरस्वती का आविर्भाव हुआ था इसलिए इस दिन को वसंत पंचमी कहते हैं। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या और कला की देवी भी कहा जाता है। ऋग्वेद के मुताबिक सौम्य गुणों वाली यह देवी सभी देवताओं की रक्षा करती हैं। यह ब्रह्मस्वरुपा कामधेनु और समस्त देवों की प्रतिनिधि हैं। इनकी पूजा में श्वेत चंदन, पुष्प, परिधान, दही मक्खन, धान का लावा, सफेद तिल का लड्डू इस्तेमाल किया जाता है।
    •  

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.