Saturday, February 13, 2010

आहत भावना का विरोध

Madhya PradeshVidisha

 बेगमगंज & चीन की इन्टरनेशनल शू कम्पनी प्यूमा एवं नाइक ने अपनी कंपनी के जूतों में अल्लाह एवं पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद का नाम एड़ी एवं तले पर लिखकर विश्व भर के मुसलमानों को शर्मिंदा किया है। इसे लेकर नगर के मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे जामा मस्जिद से उलेमा के मार्गदर्शन में एक विशाल मौन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार उक्त कंपनियों से आयात बंद करे जिन पर अल्लाह पाक और नबी सल्ल. का नाम लिखा गया है, उन्हें जब्त कर नष्ट करवाया जाए। जामा मस्जिद से निकाले गए जुलूस में सभी कतारबद्ध होकर हाथो में ेबैनर व तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस पर नारे लिखे थे कि प्यूमा, नाइक शू कम्पनी मुर्दाबाद, चाइना पर अल्लाह का अजाब नाजिल हो।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by