-
बस शाहरुख बताएंगे अपना नाम-फिल्मी खबरें-मूवी-मस्ती-Navbharat Times
- चंद्र मोहन शर्मा
- करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस की 'माई नेम इज खान' आज देश-विदेश में एक साथ रिलीज हो रही है। हालांकि, करण क
- यह फिल्म बनाने का आइडिया 'कभी अलविदा न कहना' की शूटिंग के दौरान आया था, लेकिन एक के बाद एक फिल्में बनाने में लगे करण को इस पर काम करने का वक्त काफी बाद में मिला। प्रॉडक्शन कंपनी से जुडे़ सूत्र के मुताबिक, उस फिल्म की शूटिंग के दौरान करण को ऐसे कपल के बारे में पता चला, जिनकी लाइफ 9/11 के अटैक के बाद बिल्कुल बदल गई।
कहानी का प्लॉट कुछ इस तरह है, अमेरिका में रहने वाले इस मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका से शादी की थी। उनके बीच कोई प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन 9/11 के हादसे के बाद लोकल पुलिस ने शक के आधार पर इस कपल को भी जांच के लिए बुलाया। पुलिस स्टेशन आकर उस लड़की ने बयान दिया कि वह -
- इस फिल्म को हॉलिवुड की नामी कंपनी '20 स्टूडियो फॉक्स स्टार' ने बनने से पहले 100 करोड़ की रेकॉर्ड प्राइस में खरीदा और इस तरह कंपनी ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही 45 करोड़ का मुनाफा कमा लिया। दिल्ली-यूपी में इस फिल्म को 'फॉक्स स्टार स्टूडियो' के बैनर से मुक्ता मूवीज के ऑफिस से करीब 100 प्रिंटों के साथ रिलीज किया गया है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.