अधिकारी ने लिखा 'बाबासाहब चरित मानस' - Oneindia Hindi
- एटा जिले में तैनात मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राज कुमार सचान तीन साल की कड़ी मशक्कत के बाद यह कविता संग्रह लेकर आए हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं भारत के इस महान चिंतक से बहुत प्रभावित हूं। अंबेडकर ने सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई में अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया। गरीबों और शोषितों के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया, 'बाबासाहब चरित मानस' उसके सम्मान में मेरी तरफ से एक छोटी सी पहल है।"
- इस कविता संग्रह के प्रकाशन से पहले सचान ने इसकी एक ऑडियो सीडी तैयार करवा ली है, जिसकी पंक्तियों को मुंबई के गायकों ने अपनी आवाज दी है। तीन घंटे की अविध की इस सीडी में अंबेडकर का गुणगान करने वाले कई गाने हैं, जिनमें उन्हें हिन्दू देवताओं के बराबर बताया गया है।