-
- Aap ki tariff - Vimarsh - LiveHindustan.com
- जेठमलानी ने भारतीय लोक पंचायत, भारत मुक्ति मोर्चा और पवित्र हिन्दू कसम नाम की सियासी पार्टियां भी बनाईं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकारपुर में 14 सितम्बर 1923 में जन्मे जेठमलानी बचपन से ही जुझारू, मेधावी और जज्बाती थे। उनकी दो पत्नियां, दो बेटे और एक बेटी है। उन्होंने कराची के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली और फिर एलएलएम किया।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.