-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - देश में जन्मदिन का संदेश, युवराज चले गये विदेश
-
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ता परेशान हैं. जो कार्यकर्ता बधाई देने के लिए राहुल गांधी के घर पहुंच रहे हैं उन्हें भी पता नहीं चल रहा है कि राहुल बाबा कहां है? इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में एसएमएस भेजकर राहुल गांधी के जन्मदिवस की बधाइयां दे रहे हैं लेकिन राहुल गांधी हैं कि घर ही नहीं देश छोड़कर दूर जाकर छुट्टियां मना रहे हैं.
इधर देश में कार्यकर्ता राहुल गांधी को खोज रहे हैं उधर राहुल गांधी छुट्टियां बिताने के लिए लंदन चले गये हैं. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी गयी हैं. हालांकि उनके कुछ नजदीकी सलाहकार उनके साथ नहीं गये हैं लेकिन वे भी राहुल गांधी के जन्मदिवस की बधाई लेने देने से बच रहे हैं.
- राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ता चाहे जो कर रहे हैं लेकिन मीडिया भी पूरी तरह से चापलूसी पर उतरा हुआ है. मीडिया का एक हिस्सा राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियां गिनाने में लगा हुआ है.
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.