Friday, July 24, 2009

» Blog Archive » पच्चीस साल पाक जेल में और बाकी भारत में

  • tags: no_tag

    • अक्षय कुमार
      डेटलाइन इंडिया
    • भारत सरकार का एक जासूस था। पाकिस्तान में पकड़ा गया तो पच्चीस साल वहां की जेलों में यातना सह कर वापस लौटा।
    • तस्करी का एक झूठा  मामला बना कर उसे जेल में डाल दिया गया और पहले वह पाकिस्तान से सजा पा कर और भुगतकर वापस आया था और अब अपनी ही सरकार से न्याय मांगने के लिए वह और उसका परिवार लगातार ठाकरें खा रहा है। ऐसे में जब हम सरबजीत की फांसी माफ करवाने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहे हैं, अपने देश में ही अपने देश के लिए काम करने वालों और जान जोखिम में डालने वालों के साथ हमारा सलूक अचंभे में डालता है।