Friday, July 24, 2009

भाजपा की बस का ‘स्टीयरिंग फिक्स’ और ‘ब्रेक फेल’

  • tags: no_tag

    • जयपुर
    • विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आचार्य धर्मेद्र ने कहा कि ‘जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष घोषित करने के आडवाणी के फतवे ने हिंदुत्व के आंदोलन और भाजपा को पतन की ओर लुढ़क रही सत्तालोलुपता की ऐसी बस में बिठा दिया है, जिसका स्टीयरिंग फिक्स और ब्रेक फेल हैं।’



      उन्होंने कहा है कि ‘सत्ताकामी महापुरुष’ आडवाणी को ‘जिन्ना की मजार पर नहीं, अब नागपुर में समाधि स्थल पर जाकर निर्मल मन से प्रायश्चित’ करना होगा। उन्होंने जहां कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तारीफ की, वहीं भाजपा नेताओं को पतंगों तक की संज्ञा दी।

    • धर्म्ेद्र ने ‘पावन परिवार’ के ताजा अंक में ‘नहीं, यह हिंदुत्व की पराजय नहीं’ और ‘वरुण विस्फोट पर निठल्ला चिंतन’ लेखों में कहा है : ‘हिंदुत्व को सुविधानुसार ओढ़ लेने और सत्ता सुख के लिए समयानुसार छोड़ देने की नवविकसित बीजेपी कल्चर ने भाजपा को केसर से कचरा बना दिया है।’



      उन्होंने कहा है : विदेशी सोनिया गांधी ने तो लोकसभा में ईश्वर के नाम पर हिंदी में शपथ ली, लेकिन भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने अल्ला के नाम पर उर्दू में शपथ ली। उन्होंने भाजपा के मुस्लिम नेताओं को ‘शो केस के पुतले’ बताते हुए कहा कि शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और सिकंदर बख्त तीनों ने हिंदू कन्याओं से निकाह किया, लेकिन तीनों ही किसी हिंदू प्रत्याशी को मुस्लिम वोट नहीं दिला पाए